फोटो है, 18 निरसा 8 में मैथन में अंडरपास निर्माण के लिए खोदा गया गड्डा.
कॉलेज मैदान में अनधिकृत रूप से मिट्टी का पहाड़ बनाने से विद्यार्थी हो रहे परेशान
मैथन के संजय चौक से बीएसके कॉलेज तक अंडरपास निर्माण को लेकर एनएचएएआइ के संवेदक द्वारा लगभग छह माह पूर्व से सड़क किनारे करीब 50 मीटर तक 10 फीट का गड्डा खोद कर छोड़े जाने से आये दिन वाहन चालक व राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. इससे एनएचएआइ के प्रति लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि जून 2022 से ही बीएसके कॉलेज के मैदान में करीब 100 डंपर मिट्टी डंप कर ढेर बना दिया गया है. इससे कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में स्थानीय पंकज कुमार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टवीट कर कार्रवाई की मांग की है.
10 गांवों के लोग हैं प्रभावित : सड़क किनारे गड्ढा खोद कर छोड़ दिये जाने से मैथन व आसपास के करीब 10 गांवों के लोग प्रभावित हैं. पिछले दिनों विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंडर पास निर्माण की धीमी गति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. लोगों का कहना है कि मैथन संजय चौक के ऊपर नेशनल हाइवे द्वारा फ्लाईओवर बनाया गया है. अब मैथन के लोगों को चिरकुंडा, कुमारधुबी व निरसा क्षेत्र आने-जाने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर छह माह पहले गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. इसके कारण वाहन चालक व लोग अस्थायी मार्ग से मैथन में प्रवेश कर रहे हैं. बीएसके कॉलेज मैदान में मिट्टी का पहाड़ बना दिया गया है. इससे आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. अब तक एक दर्जन से अधिक राहगीर घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया, तो एनएच जाम किया जायेगा.इन क्षेत्रों के लोग प्रभावित
डीवीसी मैथन के आवासीय कॉलोनी, आजाद नगर, रांची कॉलोनी, मेढा, कालीमाटी, कालीपहाड़ी, कमलिया, गोगना, आमकुड़ा, वासुदेव नगर, मेन गेट, पीएचइडी कॉलोनी, आनंद नगर में रहने वाले करीब 25 से 30 हजार लोग इससे प्रभावित हैं.कॉलेज प्रबंधन ने एनएचएआइ को भेजा लीगल नोटिस
बीएसके कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के पास गड्ढा खोद कर छोड़ने जाने तथा कॉलेज मैदान में मिट्टी का पहाड़ बनाये जाने के विरोध में स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बरवाअड्डा व एनएचएआइ को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें कहा है कि दो साल से अनधिकृत रूप से कॉलेज मैदान में मिट्टी का पहाड़ बना दिया गया है. गड्डा खोदे जाने से कॉलेज परिसर में संचालित बैंक व आसपास की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. कॉलेज मैदान के पास अनधिकृत रूप से एप्रोच रोड बना दिया गया है. इससे आये दिन कॉलेज के कर्मचारी व छात्र-छात्राएं सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कॉलेज मैदान में बड़े वाहनों का पार्किंग जोन बना दिया गया है.कॉलेज मैदान से मिट्टी हटाने का दिया गया है आदेश : पीओ
इस संबंध में एनएचएआइ के प्रोजेक्ट ऑफिसर लालमुनि प्रसाद सिंह का कहना है कि हम भी चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द अंडरपास का निर्माण हो. लेकिन किसी न किसी बात को लेकर आये दिन निर्माण कार्य बंद कराने से काम प्रभावित हो रहा है. कुछ लोग मनमर्जी ढंग से पाइप शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं. इससे दिक्कत हो रही है. कॉलेज मैदान से मिट्टी हटाने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है