पारा मेडिकल छात्रों ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने पारा मेडिकल हॉस्टल को आवंटित करने की मांग को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार कर धरना देने की घोषणा की है. इसे लेकर पारा मेडिकल छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद से मिला और पत्र सौंपा. इसमें शुक्रवार 18 जुलाई से कक्षा बहिष्कार कर धरना देने की बात कही गयी है. हॉस्टल आवंटित होने तक आंदोलन जारी रहेगा. ज्ञात हो कि करीब तीन माह पूर्व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पारा मेडिकल हॉस्टल के लिए बिजली कनेक्शन कराने की अनुमति तथा सुरक्षा व स्टॉफ की मांग स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर की थी. अबतक मुख्यालय से इसपर ठोस पहल नहीं हुई है. ऐसे में छात्रों को हॉस्टल आवंटित नहीं हो पा रहा है.
जल्दबाजी में हैंडओवर लिया भवन :
एसएनएमएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने पारा मेडिकल हॉस्टल का निर्माण केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने निजी एजेंसी से कराया है. हॉस्टल को लेकर छात्रों के आंदोलन करने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एजेंसी से हॉस्टल भवन का टेकओवर कर लिया. बाद में पता चला कि एजेंसी ने हॉस्टल में बिजली का कनेक्शन नहीं कराया है. जबकि, करार के अनुसार एजेंसी को बिजली का कनेक्शन कराना है.वर्जन
पारा मेडिकल हॉस्टल शुरू करने के लिए बिजली के कनेक्शन को लेकर मुख्यालय को दो बार पत्र लिखा गया है. बिल्डिंग में बिजली के कनेक्शन के लिए अतिरिक्त फंड नहीं है. एजेंसी को ही कनेक्शन कराना था, लेकिन उसने नहीं किया. इसकी जानकारी मुख्यालय को दी गयी है. जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.डॉ गणेश कुमार,
नोडल एडमिशन सेल, एसएनएमएमसीएचडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है