संवाददाता, कोलकाता
महानगर में कोलकाता नगर निगम के विभिन्न दफ्तरों एवं बाजारों में सोलर पावर से रोशन करने पर जोर दिया जा रहा है. अब कोलकाता निगम कुछ और बाजारों में सोलर एनर्जी को इस्तेमाल में लाने की योजना बनायी गयी है. यह जानकारी निगम के लाइटिंग एंड इलेक्ट्रिसिटी विभाग के मेयर परिषद के सदस्य संदीप रंजन बख्शी ने दी.
उन्होंने बताया कि अब तक निगम के गरियाहाट मार्केट, न्यू मार्केट, लेक मॉल, गार्डेनरीच वाटर वर्कर्स के साथ जतिन दास पार्क, देशप्रिय पार्क, मैडॉक्स स्क्वायर में सोलर पावर से रौशन किया जा रहा है. अब राज्य सरकार की ओर से कुछ बाजारों में सोलर पावर को इस्तेमाल में लाये जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से निगम को प्रस्ताव दिया गया है, पर सोलर पैनल के स्टाॅलेशन के बाद रख रखाव का जिम्मा बाजार समिति को सौंपे जाने को कहा गया है.
ऐसे में यह देखना होगा के बाजार समिति को यह कार्य सौंपा जा सकता है या नहीं. उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हम देशप्रिय पार्क व जतिन दास पार्क में ना सिर्फ सोलर एनर्जी से लाइट जला रहे हैं, बल्कि यहां उत्पन्न होने वाले बिजली सीइएससी को भी बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि देशप्रिय पार्क में हम 600 वाट बिजल उत्पन्न कर रहे हैं. वहीं यहां बिजली उत्पन्न करने व बिजली उत्पन्न करने व खपत के लिए सीइएससी के दो तरह के मीटर को स्तेमाल में ला रहे हैं. बताया कि यहां सोलर पैनल लगाये जाने से पहले लाइट जलाने के लिए बिजली बिल की भूगतान के लिए हर महीने करीब 40 हजार रुपये का बिल भरना पड़ता था. अब यह खर्च कम होकर मात्र आठ हजार रह गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है