संवाददाता, कोलकाता
वेस्ट बंगाल पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. पोल्ट्री एसोसिएशन के इस हड़ताल का असर पर बाजार पर भी पड़ने के आसार हैं.
पोल्ट्री फार्म ट्रेडर्स मालिकों ने आरोप लगाया है कि पोल्ट्री वाहनों के चालकों के पास सारे वैध कागजात होते हुए भी पुलिस उन्हें परेशान करती है, जबरन वसूली करती है. रुपये नहीं देने पर मामले में फंसाने की कोशिश करती है.
आरोप है कि 11 जुलाई को बेलदा इलाके में एक पोल्ट्री वैन के चालक समीर घोष ने वसूली का प्रतिवाद किया, तो उसे पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा था. उनका कहना है कि बाद में उस पोल्ट्री वैन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत भी की गयी थी, मगर आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी, इसलिए पोल्ट्री फार्म वालों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. यह भी तय किया है कि पोल्ट्री फार्म से कोई भी मुर्गी दुकानों, होटलों आदि में सप्लाई नहीं की जायेगी. हड़ताल के आह्वान से राजनीतिक स्तर पर भी हलचल शुरू हो गयी है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोल्ट्री उत्पादों की बढ़ी कीमत को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी. ऐसे में इस हड़ताल की वजह से अंडे व पोल्ट्री मुर्गी की कीमत और बढ़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है