फिल्म – बैड न्यूज़
निर्माता – धर्मा प्रोडक्शन
निर्देशक -आनंद तिवारी
कलाकार – विक्की कौशल तृप्ति डिमरी ,एमी विर्क ,नेहा धूपिया ,शीबा चड्ढा और अन्य
प्लेटफार्म – सिनेमाघर
रेटिंग -तीन
Bad Newz Movie सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक आनंद तिवारी की जोड़ी इससे पहले लव पर स्क्वायर फुट में काम कर चुकी है.वह रोमांटिक कॉमेडी जॉनर थी ,लेकिन उनकी यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें आनंद तिवारी के निर्देशन से जुड़े होने के बावजूद आपको फिल्म देखते हुए आपको दिमाग नहीं लगाना है, तो ही यह फिल्म आपका पूरी तरह से मनोरंजन करेगी.फिल्म का विषय अलहदा है,लेकिन कहानी और ट्रीटमेंट वही पुराना है.फिल्म की सबसे अहम् यूएसपी विक्की कौशल है,जो पूरी फिल्म के दौरान अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से आपको बांधे रखते हैं. फिल्म में कॉमेडी पंचेस,गैग्स और वन लाइनर की भी भरमार है.कुलमिलाकर यह फिल्म एंटरटेन करती है।
विषय अलहदा लेकिन ट्रीटमेंट वही पुरानी वाली है कहानी
फिल्म की कहानी की सलोनी बग्गा( तृप्ति डिमरी )की है ,जो एक शेफ है .उसका सपना शेफ के ऑस्कर अवार्ड यानी मेराकी स्टार जीतने का है. जिस वजह से वह शादी और रिलेशनशिप से दूर रहना चाहती है,लेकिन इसी बीच एक शादी में उसकी मुलाक़ात निखिल चड्ढा ( विक्की कौशल ) से हो जाती है .फ़िल्म के एक्टर एक्ट्रेस हैं ,तो उनके बीच प्यार तो होना ही था और शादी भी,लेकिन कुछ समय बाद ही सलोनी को महसूस होता है कि निखिल पूरी तरह से अपनी मां का बेटा है. माँ का लाड़ला है,इसलिए उसे अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास नहीं है. निखिल की वजह से सलोनी का मेराकी स्टार जीतने का सपना टूट जाता है,जिसके बाद ये शादी भी टूट जाती है.नयी ज़िंदगी और नयी नौकरी की शुरुआत के लिए वह देहरादून जाती है ,जहां उसकी मुलाक़ात ग़ुरबीर(एमी विर्क)से होती है.एक दिन शराब के नशे में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि वह गुरबीर और फिर निखिल के क़रीब आ जाती है .कुछ हफ़्तों बाद मालूम पड़ता है कि सलोनी प्रेग्नेंट है .दोनों में से बच्चे का बाप कौन है. यह फ़ैसला होने वाला ही होता है कि मालूम पड़ता है कि जुड़वां बच्चे हैं और दोनों के बाप अलग – अलग है .क्या होगा अब इसके बाद की कहानी इन्ही सवालों के जवाब ढेर सारी कॉमेडी और नमक के बराबर इमोशन के ज़रिए देती है.
फ़िल्म की खूबियां और खामियां
बैड न्यूज़ की कहानी का आईडिया ये है कि एक महिला एक ही समय में दो पुरुषों से गर्भवती हो सकती है.फिल्म में इससे मेडिकल टर्म के तौर पर भी बताया गया है ,जिसे हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन जैसा कहा जाता है. रियल लाइफ में एक मामला चाइना में आया भी था. इसका भी जिक्र फिल्म में हुआ है.खैर फिल्म पर आते हैं. एक महिला का दो पुरुषों के साथ सम्बन्ध फिल्म का विषय बोल्ड होने के साथ – साथ काफी अलहदा भी है.फिल्म के निर्देशन से आनंद तिवारी का नाम भी जुड़ा हुआ था ,जिससे उम्मीद थी कि ये फिल्म दिल छू लेने वाली कहानी के तौर पर परदे पर आ सकती है,लेकिन परदे पर जो कुछ भी आया है ,उसमें आपको दिमाग नहीं लगाना सिर्फ हंसने के लिए आपके लंग्स का इस्तेमाल करना है. इस फ़िल्म में आनंद तिवारी से ज़्यादा करण जौहर की छाप नज़र आती है .पुराने गानों के इस्तेमाल कर सीन में कॉमेडी ऐसा करण जौहर के प्रोडक्शन की कई फ़िल्मों में अब तक नजर आ चुका है .इस फिल्म में भी जमकर इस्तेमाल हुआ है.कई कॉमेडी सीन अलहदा भी हैं. फिल्म भले ही रियलिटी से कोसों दूर नजर आती है, लेकिन रियलिटी शो के इर्द – गिर्द बुनी गयी कॉमेडी ख़ास है.फ़िल्म शुरू से आख़िर तक आपको हंसाती है .इससे इनकार नहीं है .फ़िल्म के तीनों कलाकारों के साथ – साथ सपोर्टिंग कास्ट का अभिनय अच्छा है.इसके बावजूद स्क्रीनप्ले में थोड़ा काम करने की जरुरत थी.फिल्म का गीत संगीत अच्छा है.फिल्म के गाने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके हैं.करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म है,तो सिनेमेटोग्राफी अच्छी होनी ही है.
विक्की कौशल फिल्म की यूएसपी हैं
अभिनय की बात करें तो यह विक्की कौशल की फिल्म है.हुस्न तेरा तौबा गीत में अपने किलर मूव्स से उन्होंने पहले ही सभी का दिल जीत लिया है.फिल्म में उनकी कॉमेडी भी सबसे प्रभावी रही हैं.इमोशनल करने की भी जिम्मेदारी फिल्म के कुछ दृश्यों में जो है ,वो भी विक्की के मजबूत कंधों पर है.मंदिर वाला सीन भावुक करता है.उनके स्क्रीन प्रेजेंस में ये फिल्म ऊम्फ फैक्टर और जोड़ गयी है.वह फिल्म में बेहद आकर्षक दिखें हैं.तृप्ति डिमरी भी फिल्म के आकर्षण को बढ़ाती हैं.अपने किरदार में वह भी छाप छोड़ गयी है.एमी विर्क भी सहायक अभिनेता के तौर पर फ़िल्म को बहुत अच्छे से सपोर्ट करते हैं .मां कोरोना की भी भूमिका में नेहा धूपिया और शीबा चड्ढा भी याद रह जाती हैं.बाकी के कलाकारों ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है.फिल्म में अनन्या पांडे और नेहा शर्मा भी नजर आयी हैं.