16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? गुटबाजी तेज

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ती जा रही है. महासचिव कुमारी शैलजा पदयात्रा निकालने जा रहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी 'हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा' की घोषणा की है.

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की टेंशन बढ़ चुकी है. प्रदेश से गुटबाजी की खबरें सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक ओर जहां कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा पदयात्रा की तैयारी में जुटी हुईं हैं वहीं, इसके कुछ दिन बाद ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी ‘हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा’ की घोषणा कर दी है. खबरों की मानें तो दोनों ही यात्राओं के बीच केवल 3 दिनों का अंतर है. ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तरह की गुटबाजी देखने को मिल रही है. जनवरी में भी हरियाणा कांग्रेस में इस तरह का वाकया देखने को मिल चुका है जब दो अलग-अलग कार्यक्रम किए गए थे, जिसकी अगुवाई शैलजा और हुड्डा करते नजर आए थे.

किसे मिलेगा कांग्रेस आलाकमान का साथ?

कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने 7 जुलाई को पदयात्रा का ऐलान किया है. इस यात्रा का मकसद शहरी क्षेत्रों के वोटरों को लुभाना होगा. जबकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा 11 जुलाई को चंडीगढ़ में यात्रा का ऐलान किया है. अब देखना है कि आलाकमान का समर्थन किसके कार्यक्रम को मिलता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ मिलकर ही ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा का प्लान तैयार किया गया है. अब तक शैलजा की यात्रा को पार्टी से किसी भी तरह के समर्थन देने की बात सामने नहीं आई है.

सवाल हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस कौन?

कांग्रेस आलाकमान की ओर से साफ कहा गया है कि नेताओं को एकजुटता दिखानी है. शैलजा की पदयात्रा को हरियाणा में एक और पावर सेंटर बनने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. शैलजा के कई समर्थक उन्हें सीएम फेस बनाने की बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं, हुड्डा कैंप ने पहले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम फेस बनाने की बात कर दी है.

Read Also : Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, अमित शाह खुद हुए एक्टिव

राहुल गांधी ने ली हुड्डा की बात पर चुटकी

पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को लेकर फीडबैक लिया गया. साथ हीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. इसपर राहुल गांधी ने उन्हें टोका और चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कुछ ऐसी ही बात किया करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें