26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कोलकाता में जल्द तैयार होगा इलेक्ट्रिक ह्वीकल चार्जिंग प्वाइंट, जानें क्या मिलेगा फायदा

West Bengal : सेंट्रल गैरेज स्थित चार्जिंग प्वाइंट केवल निगम के वाहनों के लिए इस्तेमाल में लाया जायेगा. इसके अन्य सभी तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट पर एक साथ दो वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. ड्यूल गन की सुविधा के साथ चार्जिंग प्वाइंट हाई स्पीड होगा.

West Bengal : भारत अन्य शहरों की तरह कोलकाता में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक ह्वीकल्स की तरफ रुख कर रहे हैं. कोलकाता कई ईवी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन लोग अक्सर इनके चार्जिंग प्वाइंट्स ढूंढ़ने को लेकर परेशान रहते हैं, पर अब कोलकाता के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि महानगर में कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) द्वारा इलेक्ट्रिक ह्वीकल चार्जिंग प्वाइंट तैयार किया जा रहा है. निगम के लाइटिंग एंड इलेक्ट्रिसिटी विभाग इन चार्जिंग प्वाइंट तैयार करेगा. इन्हें तैयार किये जाने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है. यह जानकारी विभाग के मेयर परिषद के सदस्य संदीप रंजन बख्शी ने दी.

इन जगहों पर तैयार होगा चार्जिंग प्वाइंट

शहर में चार जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट तैयार हो रहा है. विभाग के डायरेक्टर जनरल (डीजी) संजय भौमिक ने बताया कि, निगम के पूर्वी प्रवेश द्वार के पास स्थित निजाम रेस्टोरेंट, गरियाहाट मार्केट, ईएम बाइपास स्थित स्वभूमि, निगम के सेंट्रल गैरेज में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पाइंट तैयार किया जायेगा. सेंट्रल गैरेज स्थित चार्जिंग प्वाइंट केवल निगम के वाहनों के लिए इस्तेमाल में लाया जायेगा. इसके अन्य सभी तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट पर एक साथ दो वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. ड्यूल गन की सुविधा के साथ चार्जिंग प्वाइंट हाई स्पीड होगा.

Mamata Banerjee : पीएम मोदी व ममता बनर्जी 7 महीने बाद होंगे एक दूसरे के आमने- सामने

15 रुपये प्रति यूनिट, 45 मिनट में फूल चार्ज

डीजी श्री भौमिक ने बताया कि, लोग 15 रुपये प्रति यूनिट की दर से वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा. मात्र 45 मिनट में वाहन फुल चार्ज हो जायेगा. उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति 200 रुपये में अगर वाहन चार्ज कराता है कि वह 300 किलो मीटर यात्रा कर सकता है. डीजी ने बताया कि इन चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. दुर्गापूजा के पहले कार्य पूरा करने की योजना है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें