11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FASTag के नियमों में बदलाव, इन वाहनों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

अगर आप National Highway पर यात्रा कर रहें है या करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. NHAI ने अब FASTag को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत जुर्माने के रूप में दोगुने Toll Tax का प्रावधान है.

FASTag के नियमों में जल्द बड़ा बदलाव होने वाला है और ये बदलाव दोगुना टोल टैक्स देने के रूप में सामने आया है. दरअसल NHAI ने उन वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है जो जो FASTag सिस्टम का बेधड़क उल्लंघन कर रहे हैं. अब आपकी गाड़ी में उचित तरीके से फास्ट टैग नही लगा है तो आप दोगुना Toll Tax देने के लिए तैयार रहिए.

क्यों उठाया जा रहा ये कदम?

NHAI यह कठोर कदम टोल प्लाजा पर लगातार लगने वाली भीड़ की वजह उठा रही है जिससे कई यात्रियों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसका मुख्य कारण Electronic Toll Collection System का उल्लंघन करने वाले हैं.

Also Read: Top 5 Micro Electric Cars: पांच छोटी मगर दमदार इलेक्ट्रिक कारें

विंडस्क्रीन पर FASTag लगाना जरूरी

NHAI ने साफ कहा है कि गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर FASTag लगाना जरूरी है, अगर विंडस्क्रीन की जगह कहीं और FASTag लगा है तो तो इसे डिटेक्ट करने में परेशानी होती है जिसमें काफी समय लगता है और अन्य यात्रियों को असुविधा होती है, जिसे लेकर NHAI जल्द दिशा-निर्देश लागू करने जा रहा है.

बिना FASTag वाले वाहन होंगे ब्लैकलिस्टेड

टोल प्लाजा अब बिना FASTag वाले वाहनों की तस्वीरें लेंगे, जिससे संभावित ब्लैकलिस्टिंग का रास्ता साफ हो जाएगा. NHAI ने स्पष्ट कर दिया है कि FASTag को मैन्युअल रूप से प्रदर्शित करने या कई टैग का उपयोग करने की प्रथा को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Also Read: Royal Enfield की Guerrilla 450 या फिर Himalyan 450, दोनों में कौन है ज्यादा धांसू बाइक

GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम

NHAI बहुत जल्द GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लाने वाली है. जिसके आने के बाद टोल प्लाज़ा का कान्सेप्ट ही पूरी तरह खत्म हो जाएगा. GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम ऑटोमेटिक रूप से कार्य करेगा, जिससे के तहत यात्रा की गई दूरी के आधार पर टोल टैक्स देना होगा. पैसे खुद-ब-खुद आपके खाते से डेबिट हो जाएंगे. NHAI इसे एक क्रांतिकारी कदम मान रहा है.

देखें वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें