20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग घायल

लिट्टीपाड़ा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पहली घटना में थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के समीप गुरुवार देर शाम साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जामजोड़ी गांव निवासी सफल हेंब्रम (24) व मोहनपुर गांव निवासी हेमलाल हांसदा (19) लिट्टीपाड़ा से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ्तार से अपने घर की ओर जा रहे थे. बरमसिया के समीप आगे जा रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि इस घटना में साइकिल सवार को आंशिक रूप से चोट लगी है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक सवार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी चौक पर शुक्रवार को गिट्टी लदा हाइवा और कार की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार हाइवा (जेएच17/ 3304) अमड़ापाड़ा की ओर से गिट्टी लेकर गोड्डा की ओर जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गयी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें