चौसा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत चौसा प्रखंड में हजारों पौधे लगाये जाने की योजना तैयार है. मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पोखरा, सड़क, राजवाहा आदि के किनारे तथा किसानों के निजी खेतों में पौधारोपण कराया जाना है. जिसमें अशोक, सागवान, महोगनी, अर्जुन आदि के छायादार पेड़ शामिल है. इस अभियान के तहत ब्लाक नौ पंचायतों में 18 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए सभी रोजगार सेवक व जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम लोगों को जागरूक करने को कहा जा रहा है. तथा क्षेत्र के दिव्यांग, असहाय व विधवाओं को मनरेगा स्कीम से जोड़ने के लिए पीआरएस को निर्देश दिया गया है. पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व से फिसड्डी पंचायतों में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार चलाने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है