– अमौर प्रखंड के अधांग पंचायत के झोवाड़ी से केमा जानेवाली सड़क पर तीन साल पहले बना था पुल अमौर (पूर्णिया). जिले के अमौर प्रखंड में परमान नदी के दबाव में मनरेगा योजना से बना एक पुल ध्वस्त हो गया है. यह पुल अधांग पंचायत के झोवाड़ी से केमा जानेवाली सड़क पर तीन साल पहले ही बना था. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से अधांग पंचायत का आवागमन तत्काल बंद हो गया है. इस संबंध में मनरेगा पीओ प्रशांत कुमार राय ने बताया कि परमान नदी के पानी की निकासी का रास्ता रहने के कारण अधिक दबाव बना हुआ था. पानी के अधिक दवाब के कारण पुल का ईंट वाला पीलर धंस गया, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है. इसको लेकर रिपोर्ट भेज दी गयी है. जल्द ही आवागमन बहाल किया जायेगा. इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल वर्ष 2021 में मनरेगा योजना से बनाया गया था. इसकी प्राक्कलित राशि 9.44 लाख थी. ग्रामीणों ने बताया कि परमान नदी की धार से पुल के नीचे से पानी का तेज करंट था. जबकि बगल में गड्ढा रहने के कारण अंदर की मिट्टी बह गयी. ईंट के पीलर के अंदर मिट्टी नही रहने के कारण पुल धंस गया. फिलहाल, आवागमन का घोर संकट खड़ा हो गया है. फोटो. 19 पूर्णिया 8- पुल ध्वस्त होने से आवागमन बंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है