21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननिहाल आये बालक की नदी में डूबने से मौत

दो दिन पहले कटिहार से बोहरा पंचायत वार्ड नं 6 आया था राकेश

दो दिन पहले कटिहार से बोहरा पंचायत वार्ड नं 6 प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के बोहरा पंचायत वार्ड नं 6 बोहरा घाट नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य के पुत्र हरिनंदन महतो ने बताया कि मृतक राकेश कुमार अपने माता-पिता के साथ दो दिन पहले नाना मुनिलाल चौधरी के घर बोहरा आया था. गुरुवार को शाम से बच्चे पर किसी की नजर नहीं पड़ी. बच्चे के नहीं मिलने पर परिजन काफी खोजबीन करने लगे. तब तक शाम ढलने लगी. बच्चे का माता पिता और परिजन अप्रिय घटना की आंशका से घबराने लगे. इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू को भी दी गयी. शुक्रवार की सुबह मौके पर प्रमुख भी पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू करायी. प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने बताया कि बोहरा घाट नदी में तीन किलोमीटर पश्चिम बच्चे का शव मिला. घटना की जानकारी सीओ अजय रंजन और सरसी थानाध्यक्ष को दी गयी. थानाध्यक्ष मनीषचंद्र यादव ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मासूम बच्चे के शव देख परिजन विलाप करने लगे.मृतक का मां रोते हुए बोली अगर मालूम होता कि यहां आने पर मेरा लाल सदा के लिए हमसे बिछड़ जाएगा तो हम नहीं आते. मां की चीख पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के नाना मुनिलाल चौधरी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी कटिहार जिला के मनसाही में है. मेरी बेटी के दो पुत्र व एक बेटी है. दो दिन पूर्व ही यहां आया था. बनमनखी सीओ अजय रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. कागजी प्रक्रिया की जाएगी. सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजनों को मुवावजा दिया जाएगा. फोटो परिचय:- 19 पूर्णिया 10- रोती बिलखती मृतक की मां 11- मृतक का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें