16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति फेज-3 परीक्षा के पहले दिन 3,948 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

पहले दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.

मुंगेर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता फेज-3 की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 13 केंद्रों पर आरंभ हो गयी. जिसमें पहले दिन की परीक्षा में कुल 5,004 परीक्षार्थियों में 3,948 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,056 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहले दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सुबह 9 बजे से ही जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां अपराह्नन 10.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2.30 बजे तक ली गयी. जिसमें कुल 5,004 परीक्षार्थियों में 3,948 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 1,056 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब दूसरे दिन की परीक्षा जिले के 13 केंद्रों पर शनिवार को एक पाली में होगी. जिसमें कुल 3,136 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इधर परीक्षा के बाद कई केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति नजर आयी. भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे आमजन और परीक्षार्थी पूरी तरह परेशान नजर आये. परीक्षा के कारण अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, नगर निगम रोड, पूरबसराय रोड आदि क्षेत्रों में लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें