सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना गुरुवार 18 जुलाई की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा मेदनीचौकी थाना में कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले में खावा गांव के ढंपल महतो के पुत्र सह आरोपी जालिम महतो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मामले में प्रथम पक्ष के स्व पद्दू महतो की पत्नी हीरा देवी के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 164/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें जालिम महतो के अलावे उसके पुत्र सहिंदर महतो, परदुम महतो, मुन्ना कुमार, सहिंदर महतो की पत्नी लीला देवी सहित छह लोगों को नामजद किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के जालिम महतो की पत्नी कुंती देवी के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 165/24 के तहत स्व पद्दू महतो की पत्नी हीरा देवी, उसके दो पुत्र चुनचुन कुमार एवं कारगिल कुमार सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है