21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज, एफएसएल की टीम ने जुटाये साक्ष्य

शादी के बाद से ससुराल वाले हमेशा उसके साथ प्रताड़ित कर मारपीट करते थे.

मृतका की मां ने तारापुर थाना में आवेदन देकर पति, ससुर व अन्य को बनाया अभियुक्त, जांच में जुटी पुलिस तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के रविदास टोला निवासी वकील दास की पत्नी संजू देवी उर्फ साबू देवी गुरुवार को घरेलू विवाद से तंग आकर कीटनाशक दवा खाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी. इस मामले में खड़गपुर थाना क्षेत्र के गांधीटोला बनबरसा निवासी मृतका की मां राजकुमारी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर मृतका के ससुरालवालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में राजकुमारी ने कहा है कि मेरी बेटी संजू की शादी तारापुर रविदास टोला निवासी वकील दास से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले हमेशा उसके साथ प्रताड़ित कर मारपीट करते थे. कई बार हमलोगों ने समझौता भी कराया. लेकिन ससुरालवालों ने अंततः उसे मार डाला. विदित हो कि रविदास टोला निवासी वकील दास की पत्नी संजू देवी ने 17 जुलाई को कीटनाशक दवा खाकर अपनी ईहलाल समाप्त कर ली थी. इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस को घरेलू विवाद में उसकी मौत का कारण बताया था. वहीं तारापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और कहा था कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. इस बीच मृतका की मां ने लड़की के ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मृतका के ससुर गंगा रविदास, पति वकील दास, राजेश दास, राधा देवी, कपिल दास को अभियुक्त बनाया गया है. इधर एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा की है. वहीं थानाध्यक्ष अरबिन्द कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें