23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर इलाके के 14 प्वाइंट पर श्रावणी मेले में रहेगी नो-इंट्री

श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर परिसर के आसपास इलाके में 14 प्वाइंट पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उन सभी इलाकों को नो इंट्री जोन घोषित किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर :

श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर परिसर के आसपास इलाके में 14 प्वाइंट पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उन सभी इलाकों को नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. नो इंट्री जोन में जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. बिना पास वाले वाहनों (इमरजेंसी वाहन जैसे-अग्निशमन, तेल टैंकर, पानी टैंकर, एम्बुलेंस, पीसीआर इत्यादि को छोड़कर) का प्रवेश वर्जित रहेगा. डीसी विशाल सागर के हवाले से यह सूचना जारी की गयी है. इसमें बताया गया है कि किसी भी प्रकार के वाहनों का चिह्नित स्थलों के अलावा अन्यत्र पार्किंग करने पर मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी जानकारी के अनुसार टावर चौक से आजाद चौक, आजाद चौक से बड़ा बाजार, आजाद चौक से शिक्षा सभा चौक, शिक्षा सभा चौक से लक्ष्मीपुर चौक, लक्ष्मीपुर चौक से शिवगंगा चौक, डोमासी गली, सीता होटल से श्मशान घाट होते हुए शिवगंगा तक, संपूर्ण बीएन झा पथ, जलसार रोड से सवनेल बाजार होते हुए शिवगंगा तक, होटल भारती चौक से मानसिंघी तक, मानसिंघी से मंदिर तक, हरिहर बाड़ी शयनशाला गली, सत्संग चौक से सर्कुलर रोड (समाहरणालय, डीसी व डीडीसी आवास), भुरभुरा मोड़ एवं उसके आसपास के क्षेत्र को नो इंट्री जोन घाेषित किया गया है.

किराये की सूची ऑटो पर चिपकाने का निर्देश

देवघर आने वाले सभी यात्रियों/श्रद्धालुओं को किराये की जानकारी हो. इसके लिये निर्धारित किराये की सूची सभी ऑटो में चिपकाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निर्धारित किराये की सूची सभी सार्वजनिक स्थलों यथा-चकाई मोड़, नये निर्धारित स्थलों, जसीडीह रेलवे स्टेशन, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, देवघर रेलवे स्टेशन, बाघमारा बस स्टैंड, मीना बाजार बस स्टैंड, खिजुरिया बस स्टैंड, शिवराम झा चौक, लक्ष्मीपुर चौक, टावर चौक, वीआईपी चौक, सत्संग चौक व अन्य चौराहों पर सूचना पट्ट लगवाने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया है.

हाइलाट्स : सिर्फ पास वाले व इमरजेंसी सेवा वाली गाड़ियों का होगा प्रवेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें