सारवां . झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के बैनर तले जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के साथ जिलास्तरीय जल सहिया संघ ने सारवां के भंडारो पंचायत भवन परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रीता देवी व संरक्षक कमल वर्मा ने की. मौके पर हेमंत सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर एक हजार रुपये मासिक मानदेय बकाये का भुगतान करने, निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मासिक मानदेय के वादे को पूरा करने, सेवाकाल में मृत्यु हो जाने पर 20 लाख का बीमा भुगतान करने, विभाग के रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, 65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने, पेयजल स्वच्छता कार्य संवेदक को न देकर जल सहिया से कराने, नगरपालिका में पड़ने वाली जल सहिया को नगरपालिका में कार्य देने संबंधी मांगों का ज्ञापन जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के नाम प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा. वहीं इस दौरान विधायक बादल पत्रलेख ने जल सहियाओं के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सरकार के सामने रखने व समाधान कराने का आश्वासन दिया. धरना में प्रेमल देवी, राधा देवी, रीना देवी, मोहिनी देवी, रबीता देवी, पुष्पा देवी, सकीना खातून, सरिता देवी, किरण देव्या, मुन्नी देवी, रंजू देवी, प्रमीला देवी, अनिता देवी, कदमी देवी, पुष्पलता देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, संजू देवी, यशोदा देवी, बेबी देवी, पार्वती हेंब्रम, माला देवी, आरती देवी, शांति देवी, रेखा देवी आदि विभिन्न प्रखंडों की दर्जनों ेजल सहियाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है