चानन. सावन की पहली सोमवारी को लेकर गुरुवार की शाम चानन व सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत श्रृंगी ऋषि धाम मंदिर का श्रृंगी ऋषि धाम न्यास पार्षद समिति अध्यक्ष सह एसडीएम चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. जिसमें सावन की पहली सोमवारी में जलाभिषेक करने आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से लेकर स्नान कुंड, पार्किंग सहित अन्य आवश्यकता की चीजों का जायजा लिया गया. इस दौरान श्रृंगी ऋषि धाम न्यास पार्षद समिति अध्यक्ष सह एसडीएम चंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेले में पूजा-अर्चना करने आये श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से लेकर पूरे मैदान तक बिजली की चकाचौंध रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए एक चेंजिंग रूम के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर लेकर नीचे सिटी तक बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिये गये. वहीं एसडीपीओ शिवम कुमार ने कहा कि सावन की सोमवारी में जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की जायेगी और कतार बनाकर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आयेंगे और जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्नान के लिए एक नया और एक पुराना, दो कुंड है. दोनों कुंड में एक महिला व एक पुरुष के लिए बोर्ड लगाने और 50 कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति के लिए सदस्य का नाम, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का फोटो कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया. जिससे पूजा-अर्चना करने आये महिला पुरुष को स्नान करने में कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि मेले में आये श्रद्धालुओं के साथ छेड़छाड़ और अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्व के लोगों की खैर नहीं होगी, क्योंकि इस बार जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले में पूजा अर्चना करने आये महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. इस मौके पर नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सूर्यगढ़ा बीडीओ मनोहर मंजुल मधूप, श्रृंगी ऋषि धाम न्यास पार्षद समिति सचिव सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष महेश्वर मंडल, कोषाध्यक्ष रोहित दास, मनोनीत उपसचिव सौदागर यादव, उपाध्यक्ष सुबोध तांती, पंडित चतुरानंद पाठक, मनोज कोड़ा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है