सिंदरी शहर में के- 218 क्वार्टर निवासी नन्हें पांडेय (42) का शव शुक्रवार को उसके आवास के पीछे पाया गया. सिंदरी पुलिस शव को उसके घर में ही सुरक्षित रखकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. युवक भाजपा नेता रामदेव पांडेय के गांव का था. घटना के संबंध में भाजपा नेता रामदेव पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पूर्व एफसीआइकर्मी नन्हें के पिता वैद्यनाथ पाण्डेय ने उन्हें दूरभाष पर दी. सभी रिश्तेदार गांव में परिवार के किसी सदस्य के निधन पर बिहार के सीवान गये हुए हैं. घटना की सूचना सुबह पड़ोसियों ने फोन पर उनलोगों को दी. नन्हें का पूरा घर खुला हुआ था. शव घर के पिछले दरवाजे के पास गंजी और जांघिया पहने हुए अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. शव के सिर से खून के रिसाव के निशान है, मक्खियां भी भिनभिना रही थीं. शव के करीब में दो थालियां और खाने से भरी एक कटोरी रखी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घटना एक दो दिन पहले की है. नन्हें शादी-शुदा था. लेकिन, पत्नी साथ में नहीं रहती है. इस संबंध में एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के आने का इंतजार है. कार्रवाई उसके बाद ही की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है