तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहदाहा स्थित पांडेयडीह गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने टिंकू पांडेय के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. टिंकू पांडेय बिहार के नवादा में पीडब्ल्यूडी में अभियंता पद पर कार्यरत हैं. पूरे परिवार के साथ नवादा में ही रहते हैं. चोरी के समय टिंकू पांडेय के भाई पप्पू पांडेय, बेनीचंद पांडेय, मनोरंजन पांडेय परिवार के साथ अपने अपने-कमरे में सोये हुए थे. चोरों ने बाहर से सभी कमरों की कुंडी बंद कर घटना को अंजाम दिया. भुगतभोगी के भाई बेनीचंद पांडेय ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई, उसके बगल के रूम में भतीजा सोया हुआ था. रात 12 बजे कुछ आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद उन्होंने फोन कर बाकी सदस्यों को जगाया. अपने घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद है. किसी तरह से अपने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनका भतीजा बाहर निकला और अन्य कमरों के दरवाजाें को खोला. चोर अलमारी तथा बक्सों को तोड़कर उसमें रखे सोने तथा चांदी की आभूषण ले भागे. उसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है.
बक्सा व अटैची से सामान निकाल कर उसे बागान में फेंका
चोरों ने बक्सा तथा अटैची को घर के पीछे स्थित बागान में ले जा फेंक दिया. उसके अंदर के सारे गहने ले भागे हैं. सूचना के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और घर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. खबर लिखे जाने तक भुगतभोगी द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत थाना में नहीं दी गयी है. इस संबंध में तोपचांची पुलिस का कहना है कि चोरी हुई है, शिकायत मिलने के बाद उस पर कार्रवाई की जायेगी.चोरी गये सामान
सोने की एक हार, एक जोड़ा बाला, एक मांगटीका, एकअंगूठी, चांदी की पांच जोड़ी मठिया व एक जोड़ी पायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है