21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी

पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी

प्रतिनिधि, गम्हरिया प्रदूषण को रोकने के लिए वायुमंडल को साफ-सुथरा रखना आवश्यक है. इस ओर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिये. बस्ती व नगर के समस्त वर्जित पदार्थों के निष्कासन के लिए सुदूर स्थान पर समुचित व्यवस्था की जानी चाहिये. वन संरक्षण तथा पौधरोपण को सर्वाधिक प्राथमिकता देनी चाहिये. उपरोक्त बातें प्रभात खबर के पौधरोपण अभियान नया पौधा, नया जीवन के तहत शुक्रवार को गम्हरिया थाना परिसर में प्रमुख शशि कुमार ने कहा. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही पौधा लगाने की मुहिम सराहनीय है. वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुए है. उसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पौधा लगाएं. प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने कहा कोरोना के समय में हम ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम कर रहे थे. जरूरत है पर्यावरण बचाने की. इसको बचाने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाए और दूसरो को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें. अंचल अधिकारी स्नेहा सागर ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार हो. पौधा लगा देने से ही जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती, उसकी रक्षा तब तक करें जब तक वह बड़ा पेड़ न बन जाये. थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता पर्यावरण जागरूकता का अर्थ है पर्यावरण की नाजुकता और इसके संरक्षण के महत्व को समझना. पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना पर्यावरण संरक्षक बनने और अगली पीढ़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने में भाग लेने का एक आसान तरीका है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार ने कहा विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों के प्रभावी अनुपालन को प्राप्त करने के लिए पर्यावरण अभियान एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है. जलवायु परिवर्तन की स्थिति वर्तमान समय में जानलेवा साबित हो रही है. ऐस में मानव समाज की रक्षा के लिए पौधरोपण व पौधों का संरक्षण जरूरी है. जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव ने कहा हर व्यक्त पर्यावरण संरक्षण को जागरूक होकर पौधे लगायें. समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विकास कार्य के चलते पेड़ों की कटाई हो रही है. इसकी भरपाई लोगों को एक साथ मिलकर करना होगा. तभी पर्यावरण की रक्षा कर पायेंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया और मौजूद प्रत्येक को एक-एक पौधे अपने नाम कर उसकी सेवा करने की अपील की. सरपंच राजेश कुमार उर्फ राजा झा व पंचायत समिति प्रतिनिधि नीतिन सिंह ने कहा प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. पैक्स अध्यक्ष उमा शंकर उर्फ मुरारी सिंह व पंसस पांडव कुमार ने बताया कि प्रभात खबर यह मुहिम बहुत ही काबिले तारीफ है. यह मुहिम अनवरत हर साल जारी रहे तो और बेहतर होगा. पंचायत समिति प्रतिनिधि रमेश साह व उप प्रमुख प्रतिनिधि कैलाश यादव ने बताया कि पौधा पुत्र के समान होता है. इस तरह के प्रभात खबर अभियान की जितनी प्रशंसा की जाय वो कम है हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए आने वाले समय में लोगो को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना नहीं पड़ेगा. थाना परिसर में भी पौधा लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें