22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधौरा प्रखंड के खामखुर्द में बनेगा एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय

जनजातीय कार्यालय मंत्रालय द्वारा जनजातीय छात्र-छात्राओं को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय का निर्माण अधौरा प्रखंड के खामखुर्द में होगा.

भभुआ नगर. जनजातीय कार्यालय मंत्रालय द्वारा जनजातीय छात्र-छात्राओं को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय का निर्माण अधौरा प्रखंड के खामखुर्द में होगा. खामखुर्द में आवासीय विद्यालय आठ एकड़ में बनाने के लिए भूमि सुधार राजस्व विभाग यानी बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है. यहां जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर जनजाति छात्र-छात्राओं को न केवल मुफ्त शिक्षा बल्कि छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी. इस विद्यालय में उच्च शिक्षण संस्थानों में दिये जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यहां जनजातीय बच्चों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में जाने के लिए भी बेहतर मौका मिलेगा. इधर, खामखुर्द गांव में एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के दौरान भूमि सुधार राजस्व विभाग द्वारा आठ एकड़ में एकलव्य विद्यालय निर्माण हेतु स्वीकृति दी गयी है. = छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था जनजातीय छात्र-छात्राओं को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए निर्माण कराये जाने वाले एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय में छात्र-छात्राओं के रहने के लिए 100-100 बेड का अलग-अलग छात्रावास बनेगा. वहीं, प्राचार्य आवास, वार्डन क्वार्टर, सी टाइप क्वार्टर, बी ब्लॉक चहारदीवारी व आंतरिक चहारदीवारी के साथ डीप बोरिंग, सड़क व वर्षा जल संग्रहण के लिए सोकपिट का भी निर्माण कराया जायेगा. = विद्यालय में खेलों के लिए बनेगा ट्रैक एकलव्य आवासीय मॉडल विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-सथ बच्चों को अन्य क्षेत्र में जाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही छात्र छात्राएं किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए निपुण रहे. विद्यालय में खेलने के लिए फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए भी ट्रैक बनाये जायेंगे. साथ ही खेल खिलाने के लिए प्रशिक्षित गेम शिक्षक को भी नियुक्त किये जायेगे. – बोले पदाधिकारी:: इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे ने कहा कि यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण हो जाने से अधौरा प्रखंड में रहने वाले जनजातीय वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में 12 वीं तक की शिक्षा आसानी से अपने क्षेत्र में ही मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें