रामगढ़. शुक्रवार की दोपहर नगर पंचायत के सभागार कक्ष में हुई बैठक के दौरान बाजार के कई ज्वलंत मुद्दों का समाधान किया गया. इस दौरान बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद पहली बार नगर पंचायत की बैठक में शामिल हुए सांसद सुधाकर सिंह ने सांसद मद से बाजार के हृदय स्थली कहे जाने वाले दुर्गा चौक पर लाखों रुपये की लागत से एक बड़ा हाइमास्क लाइट लगाये जाने का तोहफा दिया. लाइट के लग जाने से अब भभुआ के एकता चौक की तरह बाजार का दुर्गा चौक भी दूधिया रोशनी में पूरी तरह जगमग दिखेगा. बाजार की सबसे ज्वलंत समस्या वर्षों से जाम नाले के गंदे पानी से निजात दिलाने को लेकर वार्ड पार्षदों की शिकायत पर सांसद ने निर्माणाधीन एनएचएआइ 319 ए के पदाधिकारियों से बात करते हुए अविलंब सड़क के दोनों तरफ जाम नाले की सफाई व मरम्मत का कार्य कराने को बोला, जिसपर अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य रात नौ से अहले सुबह पांच बजे तक हर रोज करने की बात कही गयी. वहीं, वार्ड छह के पार्षद प्रतिनिधि जयशंकर ठाकुर ने कहा बाजार में बने शौचालय की सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार पसरा हुआ है. इस पर सांसद ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राहुल को शौचालय प्रखंड कार्यालय से नगर पंचायत को हैंड ओवर कराते हुए केयरटेकर बहाल कर व्यवस्था को सुदृढ़ ढंग से चालू करने की बात कही. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास गुप्ता ने कहा कि पूरे बाजार में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी है, प्रखंड की 12 पंचायत से आने वाले राहगीरों व ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है, जिस पर बाजार के तीन जगह आंबेडकर चौक, प्लस टू विद्यालय के मुख्य गेट व बैंक ऑफ इंडिया के पास प्याऊ बनाने के बात पर सहमति बनी और यह तय हुआ कि एफसीआइ गोदाम की बगल में एक लाख क्षमता वाले जलमीनार से निकले बाजार की जर्जर पाइप को हटाते हुए नया पाइप डालकर लगने वाले प्याऊ सहित पुराने घरों को कनेक्शन दिये जायेंगे, जिससे ग्रामीणों की प्यास आसानी से बुझ सकेगी. वहीं, शाम होते ही पूरे बाजार व नगर की गलियां अंधेरे में डूबने की बात पर तय हुआ कि पहले से बाजार व वार्ड में लगायी गयी खराब लाइटों की रिपेयरिंग करा शहर को जगमग किया जायेगा. इसके साथ ही बैठक के दौरान सांसद ने भी समिति के पास दो प्रस्ताव रखें, कहा बाजार के उत्तरी छोर पर बिस्कोमान भवन के समीप 40 लाख रुपये की लागत से बस अड्डा बनकर तैयार है, फिर भी बाजार के दुर्गा चौक पर वाहन चालक डेरा जमाये हुए हैं, जिससे मुख्य सड़क पर जाम रहने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कहा गया कि नगर पंचायत इसे हैंडओवर करते हुए स्टैंड का मोहनिया के तर्ज पर टेंडर कराये. साथ ही स्टैंड में बने शौचालय में सफाई करने के लिए केयरटेकर बहाल करें और स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए शेड का निर्माण करवाये, जिससे नगर पंचायत को भी रेवन्यू के साथ लोगों को भी राहत होगी. साथ ही एक्जीक्यूटिव द्वारा विभाग के जेइ नहीं होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने को लेकर सांसद द्वारा विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर एक सप्ताह के अंदर नगर पंचायत को जेइ बहाल करने की बात कही गयी. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कासिम शेख, पार्षद मेहरबान हुसैन, कमलाकांत तिवारी, जमशेद अली, अनुराग सिंह, सुनील यादव, चंदन चौबे, राजद के नगर अध्यक्ष मुनेंद्र गुप्ता, सुनील सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है