वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया में शुक्रवार को सहियाओं का एक दिवसीय कुष्ठ रोग संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर राजीव लोचन महतो ने सभी सहियाओं को कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, उपचार तथा कुष्ठ रोग के कारण होने वाले दिव्यांगता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 28 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान-2024 चलाया जायेगा. इसमें सहिया तथा एक पुरुष वोलिंटियर दल बनाकर घर-घर संदेहास्पद कुष्ठ रोगी की खोज करेंगे. डॉक्टर राजीव ने कहा कि किसी के शरीर में कोई भी दाग तथा दाग में निश्चित सूनापन हो, तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें. कुष्ठ रोग का सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क इलाज उपलब्ध हैं. कुष्ठ रोग का जल्द इलाज करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. डॉक्टर राजीव द्वारा उपस्थित सभी सहियाओं को दिव्यांगता रोकथाम तथा चिकित्सीय पुनर्वास (डीपीएमआर) के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने सेकेंडरी लेवल रेफरल सेंटर के बारे में चर्चा की. पीएमडब्ल्यू संगीता चाकी ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश वर्मा, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रणय बेहुरिया तथा संजय चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है