लोगों ने सड़क जाम पर किया प्रदर्शन लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले फोटो-10-आक्रोशित लोगों को समझाते थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-मृदौल मार्ग के बड़हरा के समीप शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी महिला को रौंद दिया. इस घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप नरपतगंज-मृदौल मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जानकारी लेते हुए लोगों को समझा बुझाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. दोनों शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक में रामघाट कोसकापुर पंचायत के खैरा वार्ड 11 निवासी 50 वर्षीय चंद्र किशोर शर्मा पिता रामकृष्ण शर्मा व बड़हरा वार्ड 10 निवासी 35 वर्षीय मुन्नी देवी पति उमेश यादव है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर बालू लोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार में नरपतगंज से पिठौरा की ओर जा रहे थे. जहां खैरा वार्ड संख्या 11 निवासी चंद किशोर शर्मा अपनी बाइक से घर से नरपतगंज जा रहे थे. इसी बीच बड़हरा के समीप ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसके बाद अपने घर के आगे सड़क पर खड़ी मुन्नी देवी को भी रौंद दिया. जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड़ लिया. वहीं सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के चंगुल से ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया. वहीं सड़क जाम हटवाते हुए दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं अचानक एक साथ दो मौत से जहां क्षेत्र के लोग अचंभित हैं. वहीं घटना के बाद से ही मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया है. वहीं घटना स्थल से ट्रैक्टर को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है