23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में पिस्टल व कारतूस के साथ नाजीर अपने आवास से गिरफ्तार

लक्ष्मीपुर प्रखंड में नव पदस्थापित नजीर प्रवीण कुमार झा को बीते गुरुवार देर संध्या पुरानी बाजार स्थित उनके आवास के समीप से शराब पीकर हंगामा करते व तमंचा लहराते गिरफ्तार किया गया है.

झाझा. लक्ष्मीपुर प्रखंड में नव पदस्थापित नजीर प्रवीण कुमार झा को बीते गुरुवार देर संध्या पुरानी बाजार स्थित उनके आवास के समीप से शराब पीकर हंगामा करते व तमंचा लहराते गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि करीब 10:30 बजे रात के आसपास 112 नंबर पुलिस ने थाने को सूचना दी कि एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है. वह पनी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट भी कर रहा है. तभी थानाध्यक्ष संजय कुमार वहां पहुंचे और प्रवीण कुमार झा को उनके आवास के पास की सड़क से 7.65 एमएम पिस्टल, एक मैगजीन, पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद छानबीन के क्रम में पुलिस उनके घर से एक बोतल विदेशी शराब को भी बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि थाना लाकर नाजीर प्रवीण की ब्रेथ मशीन से जांच करने पर शराब पीने की भी पुष्टि हुई. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रवीण कुमार झा दो-चार दिन पूर्व लक्ष्मीपुर प्रखंड में योगदान दिया है जबकि इसके पूर्व सोनो प्रखंड में पदस्थापित था. बीते गुरुवार को वह अपना प्रभार देने के लिये सोनो गया हुआ था उसके बाद वह झाझा आया था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव, महिला पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार के साथ-साथ कई जवान शामिल थे. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रवीण कुमार झा लक्ष्मीपुर प्रखंड के ही दिग्घी गांव के ही निवासी हैं. बताते चलें कि बीते गुरुवार को ही बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत नाजिर बासुकी कुमार को भी शराब के नशा में धुत्त हो कर हंगामा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें