बेतिया. नरकटियागंज में मुहर्रम के दिन फिलिस्तीन झंडा लहराने तथा इस जुर्म में दो लोगों की गई गिरफ्तारी और दर्जनों लोगों पर किया गया मुकदमा पर प्रतिक्रिया दी. भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारा देश हमेशा से पीड़ित जनता हो या राष्ट्र उसके पक्ष में खड़ा होते रहा है, हमारे देश की यही पहचान रही है, वहीं आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी फिलिस्तीन की झंडा प्रतिबंधित नहीं है, न हमारे देश में. तब भारत में पीड़ित देश फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा होना अपराध कब से हो गया है, नीतीश सरकार को जवाब देना चाहिए. भाकपा माले विधायक ने आगे कहा है कि फिलिस्तीन के हमदर्दी में नरकटियागंज में फिलिस्तीन झंडा दिखाना कैसे अपराध हो गया है, जिस अपराध में शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 470/2024 में लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनको तत्काल रिहाई किया जाय तथा मुकदमा को ही खत्म करे मोदी और नीतीश सरकार. इंसाफ़ मंच जिलाध्यक्ष अखतर एमाम और जिला सचिव फरहान राजा ने कहा कि कोई भी फिलिस्तीन का झंडा लेकर बाहर निकलता है तो यह अपराध नहीं है. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ पर मामला दर्ज कराना गलत है. आगे नेताओं ने गिरफ्तार लोगों की रिहाई और मुकदमा वापस लेने की सरकार से मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है