मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर कुंदरी अंबेडकर चौक के पास 15 जुलाई को दुर्घटना के बाद बस जलाने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर विधि व्यवस्था भंग कर दी गयी थी. बस चालक को उग्र भीड़ ने रॉड, लाठी व डंडे से मारकर अधमरा कर दिया था. गिरफ्तार लोगों में अजय कुमार, भोला यादव, धर्मेंद्र शर्मा, अमन कुमार उर्फ लक्की मेहता, संदीप साहू, रवि यादव, सुरेंद्र पाल, विकास कुमार साहू, रणविजय मेहता व प्रमोद मोची शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वाहन दुर्घटना के बाद कुंदरी गांव के लोगों ने हिंसक होकर विधि व्यवस्था भंग कर दी थी. कानून अपने हाथ में ले लिया था. इस घटना के बाद अंचल कार्यालय लेस्लीगंज के मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन के आधार पर कुंदरी गांव के 20 नामजद व 500 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लेस्लीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य नामजद आरोपियों में काशी विश्वकर्मा, बादल विश्वकर्मा, टेपा विश्वकर्मा, छोटू महतो, कुंदन मेहता, मोती साव, हैदर मियां, सुनील कुशवाहा, छोटू ठाकुर व बिट्टू मेहता शामिल हैं. एसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार की घटना घटने के बाद विधि व्यवस्था भंग न करें. न ही कानून को अपने हाथ में लें. अन्यथा वैसे लोगों व भीड़ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पिटाई से घायल चालक ने दम तोड़ा :
कुंदरी में बस दुर्घटना के दौरान युवक ओमप्रकाश विश्वकर्मा की मौत से आक्रोशित लोगों ने जेपीएस बस के चालक संजोग राम उर्फ झबरा को मारपीट कर अधमरा कर दिया था. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां घटना के चार दिनों के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है