चंदवा. अलौदिया पंचायत के सरलाही गांव स्थित पहाड़ी मंदिर के पुजारी रामशरथ साह (उम्र 61 वर्ष) चंदवा सीएचसी परिसर में हो गयी. माकपा नेता अयूब खान सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि रामशरथ साह की मौत टोरी में बंद रेलवे फाटक के कारण हुई. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. स्थानीय लोग उन्हें निजी वाहन से चंदवा सीएचसी ले जा रहे थे. इसी क्रम में सुबह 11 बजे आधे घंटे के लिए टोरी रेलवे फाटक बंद हो गया. क्रॉसिंग खुलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां से सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया, लेकिन सीएचसी परिसर में ही उनकी मौत हो गयी. लोगों ने आरोप लगाया है कि विलंब से अस्पताल पहुंचने के कारण उनकी मौत हुई. यदि आधे घंटे वे रेलवे क्रॉसिंग में नहीं फंसते तो शायद उनकी जान बच सकती थी. पुजारी के निधन पर बलवंत सिंह, संतोष जायसवाल, राजेश सोनी, त्रिभुवन पाठक, सुरेंद्र सिंह, सुरेश परहिया, रंथु पुजेर, राजेश गंझू, जगदीश लोहरा, निरंजन लोहरा, गुर्जर लोहरा, मंटू यादव, मोहन साव, मनोज साव, बाबूराम सिंह, निर्मल साव, जगत लोहरा, बालेश्वर लोहरा, सुधीर सिंह, राजेश साव, महेंद्र साव, सुरेश कुमार, जनक कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है