चकाई. स्थानीय किसान भवन में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण के उपरांत स्वच्छता से जुड़े सभी बिषयों पर बैठक कर कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए. इस बैठक में सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखंड कोऑर्डिनेटर अमित कुमार, ऑपरेटर अजय कुमार और प्रखंड कार्यपालक राजीव सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने बैठक में मौजूद कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी लाभुकों के शौचालय बन गए हैं तथा उनका भुगतान लंबित है वैसे लाभुकों की सूची बनाकर जमा करें ताकि उनका भुगतान जल्द हो सके. वहीं यूजर चार्ज लें और समय पर कूड़ा कचरा उठाव पर ध्यान दें. श्रावणी मेला में सफाई पर ध्यान देंगे इसके लिए कांवरिया के लिए प्रखंड कार्यालय के बगल में जो शौचालय है उसकी साफ-सफाई कर उसे दुरुस्त किया जाय ताकि कांवरिया को कोई असुविधा नही हो. वहीं उन्होंने चकाई मोड़ एवं प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बारिश के बाद जमे हुए पानी की निकासी एवं साफ सफाई पर भी चर्चा की. वहीं उन्होंने टोला वार शौचालय निर्माण पर भी दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है