14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय मधुबनी रंग महोत्सव का आगाज

कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत तीन दिवसीय फेस्टिवल मधुबनी रंग महोत्सव का शुभारम्भ स्थानीय उत्सव गार्डन में किया गया.

मधुबनी. शुक्रवार को आदर्श महिला मंडल लडूगामा के द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के बैनर तले कल्चर फंक्शन एंड प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत तीन दिवसीय फेस्टिवल मधुबनी रंग महोत्सव का शुभारम्भ स्थानीय उत्सव गार्डन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर संस्था के सचिव मालती मिश्रा ने बताया कि मधुबनी रंग महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने का उदेश्य स्थानीय भाषाओं कलाओं, शिल्पों साहित्यों, लोक-गीत, संगीत, परम्पराओं को संरक्षित तथा इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों को अपने विलुप्त होते धरोहर के प्रति लोगों तथा समुदाय को जागरूक करना है. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम जिला के लिए सराहनीय है. इससे यहां के कलाकारों का उत्साह बढ़ेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांश झा के प्रस्तुति मैथिलि लोक-गीत से किया गया. जबकि पलक डांस ग्रुप दरभंगा के द्वारा घुमर, कजरी तथा चौमासा लोक – नृत्य की प्रस्तुति की गई. वहीं मां सरस्वती संगीत एकेडेमी बेनीपट्टी तथा विवेक के टीम के द्वारा लोक-गीत की गायन हुआ. कलाकारों में नवीन, वैरागी, राहुल मनीष, पलक राज, ऋतु रानी ने भी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के उद्घोषिका के रूप में शारदा झा रही जो अपनी भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संस्था के ओर से रवि रंजन कुमार, पुष्पेन्द्र ठाकुर, सुमन कुमार मिश्रा तथा संजय कुमार मिश्रा आदि कलाकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें