20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पार्किंग में लगे हैं जब्त किये गये वाहन

अतिक्रमण के कारण 40 फुट चौड़ी सड़क सिमट कर बची गयी है 10 फुट

कोईलवर.

गीधा इंडस्ट्रियल एरिया के मुख्य द्वार पर गीधा थाने द्वारा अतिक्रमण कर सड़क को संकीर्ण बना दिया गया है. नतीजतन औद्योगिक क्षेत्र में घुसने और निकलने वाली बड़ी गाड़ियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. हालांकि थाना द्वारा जिस जगह पर अतिक्रमण किया गया है, वहां पहले से ही नो पार्किंग का बोर्ड लगा हुआ है. बावजूद इसके सड़क के दोनों किनारों पर गीधा थाना द्वारा जब्त गाड़ियों को खड़ा कर रास्ते को संकीर्ण बना दिया गया है. इस अतिक्रमण की वजह से लगभग 40 फुट चौड़ी सड़क महज 10 से 15 फुट में सिमट गयी है.

अतिक्रमण बन रहा राह का रोड़ा :

गीधा औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य द्वार के मुहाने पर बना गीधा थाना औद्योगिक क्षेत्र में जाने और वहां से निकलनेवाली गाड़ियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. बता दें कि एनएचएआइ द्वारा अंडरपास बना देने से बड़ी गाड़ियों जैसे गैस टैंकर, लॉरी और लंबी व्यवसायिक वाहनों आदि को पहले से ही औद्योगिक क्षेत्र में घुसने में परेशानी होती थी. दूसरे गीधा थाना द्वारा विभिन्न कांडों में जब्त वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देने से यह मुसीबत दोगुनी हो गयी है. गैस टैंकर और लंबी व्यवसायिक वाहनों को औद्योगिक क्षेत्र में घुसने और निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एनएच से तीखा और घुमावदार मोड़ होने की वजह से औद्योगिक क्षेत्र में घुसने या निकलते समय बड़ी गाड़ियों के हमेशा पलटने या दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा मंडराता रहता है. स्थिति उस समय ज्यादा डरावनी हो जाती है, जब कोई गैस टैंकर या बड़ी लोड गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में घुसने का प्रयास करती है और फंस जाती है. स्थानीय लोग बताते हैं कि औद्योगिक क्षेत्र के मुहाने पर गीधा थाना द्वारा जब्त वाहनों को रखने से आये दिन समस्या होती है. जब कोई भारी और लोड बड़ी गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में घुसने का प्रयास करती है तब अन्य वाहनों को साइड होना पड़ता है. वहीं इस संबंध में बियाडा के एरिया मैनेजर कुमार अमित से उनके नंबर 62040 70575 पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें