कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा से गीधा थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में बीयर के साथ दो शराब तस्करों को धर दबोचा. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात की गयी थी. दोनों तस्करों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. इधर गीधा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बियर पकड़े जाने के बाद शराब तस्करों में भय व्याप्त है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो शराब तस्कर गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा के आसपास देखे गये हैं. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने जाल बिछा दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने उनके पास से एक बैग बरामद की, जिसमें भारी मात्रा में बियर की बोतलें रखी थीं. पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर निवासी मो कामरान अंसारी और दिनेश शर्मा के रूप में की गयी है. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बियर की बरामदगी के बाद उसमें बड़े पैमाने पर बंदरबांट की चर्चा इलाके में चल रही है. पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि दो बाइक सवार शराब तस्करों को पकड़ा गया है, जिनके पास से 55 पीस किंगफिशर ब्रांड की केन बीयर बरामद की गयी है. जबकि पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी तस्वीर में गीधा थानाध्यक्ष दो आरोपितों के साथ टेबल पर 57 बियर की बोतलों के साथ बैठी हैं, जो इलाके में बोतलों की बंदरबांट की कानाफूसी को पुख्ता करती नजर आ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है