जगदीशपुर.
लोकसभा क्षेत्र आरा से चुनाव जीतने के बाद आरा की जनता को धन्यवाद देने के अभियान के तहत से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले सांसद सुदामा प्रसाद शुक्रवार को जगदीशपुर में धन्यवाद समारोह में पहुंचे. समारोह में सांसद कॉ सुदामा प्रसाद मुख्य अतिथि सहित इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि देश की खेती घाटे में चल रही है. बढ़ती महंगाई और लागत सामग्रियों के कारण किसानों को घाटा हो रहा है. भूस्वामी अपनी खेती बटाई पर दे देते हैं. घाटे की खेती की मार बटाईदार किसानों के कंधे पर डाल दिया जाता है, लेकिन उन्हें किसान नहीं समझा जाता. उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी, लाॅकडाउन ने खुदरा व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. उनके संपूर्ण विकास के लिए देश में व्यवसायी आयोग का गठन किया जाये. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद राज्य में दलित-गरीबों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर दमन, चौतरफा हिंसा और अपराध आज चरम स्तर पर पहुंच गया है. वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या स्तब्ध करनेवाली है. 17 जुलाई को दरभंगा पहुचंकर उन्होंने मुकेश सहनी से मुलाकात की और शोक-संवेदना प्रकट की. उन्होंने दक्षिणी बिहार की सोन नहर प्रणाली का मरम्मतीकरण व आधुनिकीकरण, कदवन जलाशय परियोजना, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी समाधान मुख्य एजेंडा में रखने की बात की और कहा कि विकास हमारी मुख्य एजेंडा में शामिल हैं. धन्यवाद कार्यक्रम के अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान एवं मंच संचालन माले प्रखंड सचिव कमलेश यादव ने किया. कार्यक्रम में माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, इंदु सिंह, राज्य कमेटी सदस्य (भाकपा माले), जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, भाई दिनेश, राजद नेता मनोज सिंह, जिला परिषद सदस्य इमामुद्दीन अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश पहलवान, सुरेंद्र सिंह, भाकपा माले युवा नेता राजू राम, छात्र नेता आइसा शाहनवाज खान, कादिर अंसारी, किसान नेता विनोद कुशवाहा, उमेंद्र प्रसाद, सीपीआई नेता प्रमोद सिंह, उतम प्रसाद, फैज, राहुल साहू, अशीस दास, कपिल, गणेश कुशवाहा सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है