14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस व मैथ्स के आसान सवालों ने दी राहत, तो सोशल साइंस ने उलझाया

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 10 केंद्रों पर प्रशासनिक चौकसी के बीच शुरू हो गयी. पहले दिन साइंस व मैथ के आसान सवालों ने छात्रों को राहत दी. वहीं भाषा का पेपर भी मध्यम रहा, जबकि सोशल साइंस परीक्षार्थियों को उलझाया. अभ्यर्थियों की मानें, तो इस बार कटऑफ भी ज्यादा हो सकता है.

गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 10 केंद्रों पर प्रशासनिक चौकसी के बीच शुरू हो गयी. पहले दिन साइंस व मैथ के आसान सवालों ने छात्रों को राहत दी. वहीं भाषा का पेपर भी मध्यम रहा, जबकि सोशल साइंस परीक्षार्थियों को उलझाया. अभ्यर्थियों की मानें, तो इस बार कटऑफ भी ज्यादा हो सकता है. आसान सवालों का जमकर हल निकाला. शहर के अलावा थावे व मीरगंज व हथुआ में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जहां परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गयी थी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पंखा व पानी का इंतजाम किया गया था. एक-एक केंद्र पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी से निगरानी की गयी. परीक्षार्थियों को पहले से ही पूरी तरह से जांच के बाद केंद्र के भीतर इंट्री मिली. मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस बल भी केंद्रों पर मुस्तैद रहे. इतना ही नहीं, वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण करते रहे. नकल माफियाओं पर प्रशासन की कड़ी नजर थी. शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग 6 से 8 के शिक्षक परीक्षा केंद्र एसएस बालिका उच्च विद्यालय जहां 1044 अभ्यर्थी में 339 अनुपस्थित रहे, 705 ने परीक्षा दी, वीएम इंटर कॉलेज में 672 अभ्यर्थियों में 245 गायब रहे, 427 ने परीक्षा दी. डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 864 अभ्यर्थियों में 318 अनुपस्थित रहे, 546 ने परीक्षा दी, एमएम मेमोरियल उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय जुरकाहां केंद्र पर 828 अभ्यर्थियों में 285 गायब रहे, तो 543 ने परीक्षा दी. मुखीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल थावे पर 480 अभ्यर्थियों में 172 गायब रहे, वहीं 308 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी. शिव प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय हथुआ में 480 में 175 गायब रहे, तो 305 ने परीक्षा दी. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ में 696 में 241 गायब रहे, 455 ने परीक्षा दी. साहुजैन बालिका उच्च विद्यालय मीरगंज में 504 में 152 गायब रहे, जबकि 352 ने परीक्षा दी. साहुजैन उच्च विद्यालय 576 में 197 गायब रहे, तो 379 ने परीक्षा दी. इस्लामिया उर्दू एकेडमी मीरगंज में 720 में 209 गायब रहे, तो 511 ने परीक्षा दी. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम मो. मकसूद आलम के निर्देश पर सदर एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सभी परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग आयोग के निर्देश पर की जा रही थी और सभी केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कार्यरत पाये गये. सभी केंद्रों के मार्ग की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ पायी गयी. केंद्र के अंदर एवं बाहर सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी पुलिसकर्मी तैनात थे. इससे पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा टीआरइ 3.0 के सफल संचालन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में आंबेडकर भवन स्थित वज्रग्रह से प्रश्न पुस्तिका की निकासी डीएम मो. मकसूद आलम अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य की उपस्थिति में की गयी. वहीं ससमय सभी केंद्रों के लिए संबंधित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ भेज दिया गया. वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए वज्रगृह को अधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया. परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें