रजौली़
प्रखंड कार्यालय परिसर में आरटीपीएस काउंटर के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने के बाद आसपास में सनसनी फैल गयी है. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने दी. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार एवं एएसआइ जयशंकर पांडेय समेत दफादार गिरि बाबा एवं चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचे. बुजुर्ग की तलाशी लिये जाने पर एक कागज मिला, जिसमें दो-तीन मांझी का नाम लिखा हुआ पाया गया. परंतु, प्रखंड परिसर में आये विभिन्न गांवों के लोगों ने मृतक बुजुर्ग की पहचान नहीं कर पाये. पुलिस पदाधिकारी की ओर से मृतक बुजुर्ग का फोटो खींचकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल किया गया. ताकि, वायरल फोटो बुजुर्ग के परिजन तक पहुंच पाये. मृतक बुजुर्ग की आयु लगभग 80 वर्ष बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. सदर अस्पताल नवादा में बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर 72 घंटे के लिए शव को सुरक्षित रखा जायेगा. इस दौरान मृतक बुजुर्ग के परिजन को जानकारी होगी, तो वे उनका अंतिम संस्कार करेंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है