26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार शंकर रवानी को अपराधियों ने मारी थीं 15 गोलियां, तीन बॉडी में फंसी मिलीं, 12 हो गयी थीं आर-पार

चास अनुमंडल अस्पताल में तीन चिकित्सकों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, हार्ट पंक्चर ब्लड व गोली को रिजर्व कर जांच के लिए भेजा गया एफएसएल, 18 जुलाई की सुबह सेक्टर नौ स्थित कार वॉशिंग सेंटर के पास हुई थी हत्या

बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी ठेकेदार शंकर रवानी को अपराधियों ने 15 गोलियां मारी थीं. तीन गोली बॉडी में फंसी मिली. वहीं, 12 गोली शरीर के आर-पार हो गयी थी. चास अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को शंकर रवानी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल उपाधीक्षक ने तीन चिकित्सकों की टीम बनायी थी. टीम में उपाधीक्षक डॉ आभा इंदू तिर्की, डॉ अरविंद कुमार व डॉ श्वेता शामिल थे. पोस्टमार्टम डेढ़-दो घंटे तक चला. पोस्टमार्टम में पता चला है कि शंकर रवानी को 15 गोलियां मारी गयीं. नजदीक से फायरिंग करने के चलते 12 जगह से गोली आर-पार हो गयी थी. तीन गोली शंकर के शरीर के अंदर फंस गयी थीं. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. साथ ही, हार्ट पंक्चर ब्लड व गोली को सुरक्षित कर इसे जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया है, ताकि कुछ और तकनीकी जानकारी मिल सके. विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ गोली, जो दूर से मारी गयी होगी, वही शरीर के अंदर फंसी रह गयी. फिलहाल शरीर के अंदर से मिली गोली व ब्लड को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. बता दें कि हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित कार वॉशिंग सेंटर (हटिया मोड़, रानीपोखर जाने वाले रास्ते) के समीप कार व बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर शंकर रवानी (36 वर्ष) की हत्या कर दी थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें