दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से शुक्रवार को सभी विमानों का परिचालन लेट से हुआ. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी में समस्या और बढ़ गयी. फ्लाइट के इंतजार में लोगों को काफी प्रतीक्षा करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर फ्लाइटों का आवागमन हुआ. सभी जहाज अपने नियत समय से करीब दो घंटे बाद लैंड व टेक ऑफ किया. शुक्रवार को दिल्ली रूट पर एक जोड़ी विमान का संचालन किया गया. एक जोड़ी उड़ान सेवा कैंसिल कर दी गयी. इस कारण आपातकालीन स्थिति में यात्रा करने वाले लोगों को पटना से टिकट बुक करानी पड़ी. बताया गया कि आज कुल आठ जहाजों का आना- जाना हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है