18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सुविधाओं को धरातल पर उतारने का करें प्रयास : बीडीओ

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. समन्वित प्रयास इन लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें.

मोहिउद्दीननगर : सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. समन्वित प्रयास इन लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें. यह बातें शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास परियोजना विभाग की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवकंज कुमार सिंह ने कही. इस दौरान एमडीए अभियान, स्टॉप डायरिया अभियान एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 1,19,000 निर्धारित है. बावजूद अबतक 20837 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, जो लक्ष्य से कम है. इसे गति देने की आवश्यकता है. वहीं संभावित बाढ़ व बरसात को देखते हुए दो महीने तक संचालित होनेवाले स्टॉप डायरिया अभियान को सफल बनाने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है. इसके लिए सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई दवा, ओआरएस का शैशे व जिंक टेबलेट वितरण व लोगों के बीच जागरूकता अभियान संचालित करने पर बल दिया गया. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद,बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह,बीएमसी अजय कुमार सिंह, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, बीपीएम विजय मधुकर, एलएस प्रीति कुमारी, रेणुका कुमारी, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, एसटीएफ धर्मेंद्र कुमार, आयुष्मान मित्र राजू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें