Bihar Weather Report: बिहार में बारिश का दौर थमा हुआ है. प्रदेश में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में दिन का तापमान अधिक हो रहा है. वहीं आर्द्रता 80 फीसदी के आसपास रहने के कारण दिन के अलावा रात में भी उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी मानसून की अक्षीय रेखा स्पष्ट नहीं है, जिसके कारण राज्य में अगले 48 घंटों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
पटना समेत पूरे बिहार में अभी दिन का तापमान बढ़ा रहेगा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में अभी दिन का तापमान बढ़ा रहेगा. वहीं, शुक्रवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार शनिवार को शुष्क स्थिति बनी रहेगी. दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं.
मानसून की सक्रियता कम, भागलपुर का जानिए मौसम
भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई. दिन में अधिकांश समय तेज धूप के कारण गर्मी व ऊमस रही. दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 74 फीसदी रही. पूर्व दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20-24 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में मानसून की सक्रियता में कमी की वजह से केवल एक दो स्थानों पर ही बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. ऊमस की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 34-37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27-30 डिग्री रहने की संभावना है.
गया और आसपास का मौसम…
गया में भी गर्मी और उमस से लोग परेशान है. ज्योतिषी आचार्य नवीन मिश्र ने बताया कि 20 जुलाई को मेघ गर्जन के साथ सामान्य वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को दिन में 10:40 बजे सूर्यदेव पुनर्वसु नक्षत्र से पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. मेष वाहन होने के कारण मेघगर्जन के साथ सामान्य वर्षा योग बन रहा है.
उत्तर बिहार का मौसम कैसा रहेगा…
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से 20-24 जुलाई 2024 तक के लिये मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. पूर्वानुमानित अवधि के ज्यादातर दिनों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 23 से 24 जुलाई के आसपास कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. फिलहाल उमस भरी गर्मी बरकरार रहने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.