कुरसेला
पुलिस ने एसएच 77 किनारे रामपुरी योगेश्वर इंटर कॉलेज के समीप बंद घर से नौ जुलाई को लाखों के जेवरात, नकदी चोरी का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोरी गये जेवरात, नकदी बरामद कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपित जंगला मंडल, पिता विश्वनाथ मंडल ग्राम कुरसेला बाजार व सुधीर कुमार, पिता जोगी मंडल कुरसेला जिला कटिहार को गिरफ्तार करने के साथ चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में नवगछिया के ढोलबज्जा के चंदन कुमार व अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया है. नवगछिया के कबाड़ी वाले चंदन से पुलिस पूछताछ में बताया कि सोने का कंगन रख कर सभी सोने का जेवरात अपने सहयोगी ढोलबज्जा के अर्जुन कुमार को बेच दिया है. इस तरह पुलिस ने चोरी गये सोने चांदी के सारे जेवरात नगदी के साथ चोरी के राशि से खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है