22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : व्यापारी एक सप्ताह के भीतर बकाया किराया जमा करें, नहीं तो होगी कार्रवाई

पंडरा बाजार सहित रांची के विभिन्न हाट और बाजार के व्यापारियों के पास तीन करोड़ रुपये किराया बकाया है. पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव ने जारी की सूचना.

पंडरा बाजार सहित रांची के विभिन्न हाट और बाजार के व्यापारियों के पास तीन करोड़ रुपये किराया बकाया है. पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव ने जारी की सूचना.

रांची. पंडरा बाजार सहित रांची के विभिन्न हाट और बाजार के व्यापारियों के पास लगभग तीन करोड़ रुपये किराया बकाया है. यह हाल रांची सहित झारखंड की विभिन्न बाजार समितियों का है. कृषि मंत्री ने हाल में हुई बैठक में बकाया किराया 15 दिनों के भीतर वसूलने का निर्देश दिया था. इसे लेकर पंडरा बाजार समिति के पणन सचिव ने शुक्रवार को व्यापारियों के लिए सूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि पंडरा के मुख्य बाजार प्रांगण एवं टर्मिनल मार्केट यार्ड, रांची के हाट और बाजार के व्यापारी एक सप्ताह के भीतर बकाया किराया जमा कर दें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.

किराया वसूली को लेकर हुई वार्ता

इधर, बाजार समिति के बकाया किराया की वसूली को लेकर शुक्रवार को समिति के पणन सचिव उत्तम कुमार और रांची चेंबर के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई. रांची चेंबर के अध्यक्ष संजय माहुरी ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया कि बाजार समिति का किराया पुरानी दर पर अवश्य जमा कर दें, ताकि हमें किसी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े. किराया बकाया रहने पर उच्च न्यायालय में लंबित हमारे केस पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. मौके पर संतोष सिंह, उदय चौधरी, मदन साहू, राम लखन साहू, रोहित साहू आदि उपस्थित थे.

लालपुर वेंडर मार्केट में आज फिर लगेगा कैंप

रांची. लालपुर सब्जी मार्केट में फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम ने कैंप लगाया. कैंप में दुकानदारों को फाॅर्म भरकर देना था, लेकिन काफी संख्या में दुकानदारों के पहुंचने के कारण कैंप को बंद करना पड़ा. अब शनिवार को कैंप लगाया जायेगा. इसमें बचे हुए दुकानदार फाॅर्म जमा करेंगे. निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि निगम द्वारा 2016 में फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कराया गया था. उस सर्वे की सूची में जिन लाेगाें का नाम है, उन्हें ही मार्केट में शिफ्ट किया जायेगा. शेष दुकानदारों पर शीघ्र फैसला लिया जायेगा. गौरतलब है कि लालपुर के सब्जी विक्रेताओं ने कई दिनों के विरोध के बाद वेंडर मार्केट में शिफ्ट होने पर अपनी सहमति दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें