रांची. प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को छठा समन जारी किया है. उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. उसे छठे समन के आलोक में पूछताछ के लिए 19 जुलाई को हाजिर होना था. लेकिन वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. उसने इडी को कोई सूचना भी नहीं दी. फर्जी दस्तावेज से जमीन की खरीद-बिक्री की जांच के दौरान इडी को कमलेश सिंह के भी इस कारोबार में शामिल होने की सूचना मिली थी. इन सूचनाओं की प्रारंभिक जांच के बाद इडी ने उसे समन भेजना शुरू किया था. हालांकि वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हो रहा था.
जून में छापा मारा गया था
हाजिर नहीं होने के कारण इडी ने जून में उसके घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थी. इडी की सूचना पर कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसके घर पर छापेमारी के बाद कांके के अंचल अधिकारी ने जमीन के ऑनलाइन रिकाॅर्ड में छेड़छाड़ की. इस सिलसिले में कांके के अंचल अधिकारी का बयान दर्ज किया जा रहा है. एनआइसी से मिले आंकड़ों से अंचल अधिकारी द्वारा जमीन के रिकाॅर्ड में छेड़छाड़ करने की पुष्टि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है