13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : झारखंड-बिहार में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी के चार स्कॉर्पियो, सोने-चांदी के जेवरात, 5,74,260 रुपये, बुलेट-स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद

रांची. झारखंड और बिहार में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुंदाग ओपी की पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में रोहतास के कोसडिहरा निवासी यशरव अली उर्फ पप्पू खान (44 वर्ष), रोहतास के कंचनपुर निवासी राजू कुमार सिंह (33 वर्ष), पटना सिटी गुरुद्वारा के पास रहने वाले मो जोनी उर्फ मो समीर (20 वर्ष) और मो साहेब (38 वर्ष) शामिल हैं. मो जोनी और मो साहेब भाई हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से रांची सहित झारखंड और बिहार से चोरी किये गये चार स्कॉर्पियो, झारखंड बिहार सहित अन्य राज्यों के विभिन्न वाहनों का रजिस्ट्रेशन कार्ड, लॉक तोड़ने में प्रयोग किया जाने वाला औजार और मास्टर की, सोने और चांदी के जेवरात, अन्य वाहनों के नंबर प्लेट, एक बुलेट, एक स्कूटी सहित अन्य सामान के अलावा चोरी के वाहन बेचने से हासिल 5,74,260 रुपये बरामद किया है. गिरोह का मुख्य सरगना मो साहेब है. आरोपियों ने पूछताछ में गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों और बड़ी संख्या में गाड़ी चोरी करने की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस के अनुसार 18 जुलाई को रांची एसएसपी को इस बात की सूचना मिली थी कि दीपाटोली फातिमा नगर सदन इनक्लेव के एक फ्लैट में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य छिपकर रह रहे हैं. इसी सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर वहां छापेमारी की गयी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वाहन चोरी कर इसे मॉडिफाइ कर बेचने के लिए किराये के मकान में रहते थे. आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों से वाहन चोरी कर उसे मॉडिफाइ कर फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर पेपर तैयार कर बेच देते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें