25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का कार्ड दिखा छुट्टी पर गयी जीएनएम, परिजन लगा रहे अपहरण का आरोप

शादी का कार्ड दिखा छुट्टी पर गयी जीएनएम, परिजन लगा रहे अपहरण का आरोप

बांका जिले बौंसी की एक जेएनएम ए ग्रेड नर्स के अपहरण का आरोप लेकर उसके परिजन थाना और एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को नर्स के माता-पिता और भाई एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी को लड़के से बात करते हुए पाया था. पूछने पर उनकी बेटी शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उन लोगों ने सहरसा निवासी लड़के को बुलाकर उससे बातचीत की, जिसमें पता चला कि अभी लड़का ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का छात्र है और बेरोजगार है. इस पर उन लोगों ने लड़के को पढ़ाई पूरी करने और नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही. इसके बाद बेटी काम के लिए भागलपुर चली आयी, लेकिन 17 जुलाई से उनकी बेटी का मोबाइल ऑफ आने लगा. इस पर जब वे लोग भागलपुर पहुंचे, तो पाया कि बेटी 17 जुलाई के दोपहर से ही गायब है. अस्पताल जाने पर पता चला कि उनकी बेटी ने 15 जुलाई से आठ अगस्त तक का अवकाश लिया और अवकाश के लिए अपनी शादी का एक फर्जी कार्ड भी आवेदन में संलग्न किया है. परिजनों ने बताया कि बेटी ने न तो उन्हें अवकाश लेने की बात बतायी थी और न ही शादी करने की बात. इस बात की शिकायत लेकर वे लोग बरारी थाना पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस ने उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद वे लोग मामले में बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे.

वारंट के बावजूद हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी वर्तमान में ज्योति विहार कॉलोनी में रहने वाले अभय सिंह शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने उनकी पत्नी द्वारा विगत 2022 में दर्ज कराये गये केस में आरोपित की अब तक गिरफ्तार नहीं किये जाने और आरोपित पक्ष की ओर से उन्हें केस उठाने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है. आवेदक ने बताया कि उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराये गये कांड के मुख्य अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है. साथ ही उनके मामले में कोर्ट की ओर से पुलिस को गिरफ्तारी वारंट भी प्राप्त हुआ है. इसके बावजूद पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

घर में शराब रख उनके विरुद्ध झूठा केस दर्ज कराने का आरोप

बाइपास थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव की माला देवी ने शराब मामले में झूठा फंसाये जाने को लेकर एसएसपी से गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि बीते दिनों उनकी अनुपस्थिति में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब रख दी थी और पुलिस के साथ साजिश रचकर झूठा रेड करवाया. मामले में विनती करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रात भर थाना में रखा और अगले दिन कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उन्हें जमानत मिल गयी. मामले में महिला ने गांव के एक जनप्रतिनिधि द्वारा साजिश रचकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें