प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पुनपुन थाने के नुरूउद्धीनपुर निवासी बोलेरो चालक मिथलेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी व उनका शव गया में आमस के पास 11 जुलाई को मिला था, जिसे वहां की स्थानीय पुलिस अज्ञात मान दफना दी थी. उसके सीने में गोली मारी गयी थी.
बता दें कि 10 जुलाई को मिथलेश बोलेरो लेकर रांची निकला था. रांची निकलने के बाद उस दिन शाम तक उसकी बातचीत पत्नी से हुई थी. इसके बाद मोबाइल बंद हो गया. इधर गया के आमस के पास मिथलेश का शव स्थानीय पुलिस को 11 जुलाई को मिला, लेकिन न तो इसकी जानकारी पुनपुन पुलिस को हुई और न ही वहां की पुलिस ने कोई प्रयास किया. बताया जाता है कि उसके सीने में गोली मारी गयी थी. उसका बोलेरो गायब था. इस बीच काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो पत्नी जुली कुमारी ने 14 जुलाई को पुनपुन थाना में अपने पति के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जता प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस बीच पुनपुन पुलिस मृतक मिथलेश के मोबाइल डंप के आधार पर गया के पास आमस में उसका अंतिम लोकेशन मिला वहां तक पहुंची और टाेल प्लाजा पर पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुनपुन पुलिस वहां की पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि शव वहां की पुलिस दफना चुकी थी. पुनपुन पुलिस दफनाये गये शव को वहां से लाने की तैयारी कर रही है. इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है