डीआइजी कार्यालय में 10 तक योगदान करेंगे नवचयनित 1275 दारोगा
पटना. बिहार पुलिस के लिए चयनित 1275 दारोगा का योगदान एक अगस्त से प्रारंभ होगा. नवचयनित दारोगा अपने गृह जिले के डीआइजी कार्यालय में एक से 10 अगस्त के बीच योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में बिहार पुलिस के डीआइजी (कार्मिक) ने अभ्यर्थियों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है. दरअसल बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. इसको देखते हुए डीजीपी ने सभी क्षेत्रीय डीआइजी को नियुक्ति प्राधिकार बनाया है. चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेखों के साथ संबंधित नियुक्ति प्राधिकार के समक्ष व्यक्तिगत रूप से योगदान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है