पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित 90वीं बिहार स्टेट एथलेटिक्स चैँपियनशिप का शुक्रवार को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने उद्घाटन किया़ इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली सहित कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की सकारात्मक खेल नीतियों और प्रयासों के कारण बिहार निरंतर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. सभी खिलाड़ियों को अनुशासन और मेहनत के साथ खेलना. चैंपियनशिप में बिहार के सभी 38 जिलों के 540 बालिका खिलाड़ियों सहित 2000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें दौड़, बाधा दौड़, लांग जंप, हाइ जंप, ट्रिपल जंप, जेवलीन थ्रो, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो की स्पर्धाएं होंगी़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है