धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के लॉन्ड्री में डिटर्जेंट के बिना सिर्फ पानी से ही चादरों की सफाई की जा रही है. शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने इस गोरखधंधे को पकड़ा. अस्पताल के लॉन्ड्री में निरीक्षण करने पहुंची एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने धुले हुए चादर में गंदगी पायी. पाया कि डिटर्जेंट के बिना ही चादरों की सफाई चल रही थी. पूछने पर अस्पताल प्रबंधन इसपर पर्दा डालने में जुट गया. एडीएम ने डिटर्जेंट का स्टॉक दिखाने को कहा. इसपर एक बोरी में रखा पांच पैकेट डिटर्जेंट दिखाया गया. इससे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और भड़क गयीं और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद को हर हाल में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर फिर आउंगी, व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो जवाबदेहों पर कार्रवाई होगी.
सफाई व्यवस्था देख एजेंसी को लगाई फटकार :
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई की लचर व्यवस्था देख एडीएम फिर नाराज हुईं. यहां फिमेल मेडिसिन विभाग जाने के क्रम में रास्ते और वार्ड में कचरे का अंबार देख तत्काल सफाई एजेंसी कमांडो सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर को बुलाया और फटकार लगायी. व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर एजेंसी पर कार्रवाई की चेतावनी दी.एमआरडी में रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने पर जताई नाराजगी :
निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले विभाग एमआरडी पहुंचीं. पिछले दिनों एमआरडी के औचक निरीक्षण में उन्होंने रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं होने पर कर्मियों को फटकार लगायी थी. इसके बावजूद दस्तावेज ऑनलाइन नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. हर दिन अस्पताल में जन्मे नवजात व मृत लोगों का डाटा ऑनलाइन फीड करने को कहा. अगली बार निरीक्षण में कमियां मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.गायनी विभाग में गायब थी नर्स :
निरीक्षण के दौरान गायनी विभाग के वार्ड में एक भी नर्स नहीं मिलीं. पूछने पर बताया गया कि नर्सें कहीं गयी हुई हैं, जल्द लौट आयेंगी. इसपर एडीएम ने प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि क्या ऐसे चलती है अस्पताल की व्यवस्था.सुलभ शौचालय में 25 रुपये लगता है शुल्क, एडीएम से शिकायत :
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के पास पहुंचे. बताया कि अस्पताल परिसर में सुलभ शौचालय है. यहां 25 रुपये शुल्क लिया जाता है. इसपर एडीएम ने नगर निगम से बातकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. कहा कि पहले निगम से बात कर मामले की जानकारी लेंगी. निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क लेने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है