24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल : एसएसपी

शहीद शक्तिनाथ इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह

शहीद शक्तिनाथ इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह समारोह का उद्घाटन करते एसएसपी, विधायक व अन्य. टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर्स वेलकम समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान तीनों संकायों के टॉपर छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि एसएसपी एचपी जनार्दनन, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप चीफ विकास कुमार, संजीव कुमार ठाकुर, सीनियर सिजुआ ग्रुप अधिकारी पीयूष कुमार ने छात्र–छात्राओं व उनके माता-पिता को सम्मानित किया. अध्यक्षता टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की. प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने अतिथियों का स्वागत किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है. छात्र-छात्राएं अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें और सफलता हासिल करें. विधायक श्री महतो ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दिशा बदल सकती है. इससे समाज व देश का विकास होता है. उन्होंने कॉलेज के प्रगति की कामना की. मौके पर बसंत महतो, परितोष महतो, सुमित कुमार महतो, शक्ति ग्राम विकास संघ के रामेश्वर महतो, रंजीत महतो, दुर्गा महतो, कीर्तिवास महतो, उत्तम कुमार महतो, दिनेश महतो, मदन महतो, मनोज कुमार महतो, नरेश महतो, सुरेश महतो, प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहरि महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद , प्रो पंचानन सिंह चौधरी, प्रो शेखर महतो, प्रो चमन महतो, प्रो राजकुमारी, मोहित कुमार महतो, जितेंद्र महतो, तेंदुलकर भट्ट, चक्रधर महतो, अभिमन्यु महतो, मोहित महतो, फूलमनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार, इंदु कुमारी, नेहा कुमारी, भुनेश्वर महतो, शांति देवी,लाजवंती देवी, शंकर महतो, प्रदीप महतो, पंकज महतो आदि थे. इन्हें किया गया सम्मानित विज्ञान संकाय में खुशबू कुमारी, श्रुति कुमारी, विनीत कुमार पाठक, इशिका कुमारी, मधु व ऋषिकेश पासवान, वाणिज्य में परिणीति कुमारी, किशोर कर्मकार, रिंकी कुमारी, सुभद्रा कुमारी, ईशा कुमारी, कला में निक्की कुमारी, संगीता कुमारी, अक्ष कुमारी, पूनम व अनुष्का. इंटर में टॉपर बच्चों व उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें